Anupama Spoiler:टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में बहुत जोरदार धमाका देखने को मिला है दरअसल डिंपल का सच सामने निकल कर आ चुका है और वह गुरु मां के साथ मिलकर शाह हाउस में जबरदस्त धमाका करने वाली है |
Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा(Anupma)जबसे टेलीकास्ट हुआ है तभी से यह अपने दर्शकों के दिलो-दिमाग पर राज करने लग गया है आपको बता दें कि यह सीरियल नंबर एक पर लगातार बना हुआ है मेकर्स भी इस गद्दी पर बने रहने के लिए सीरियल में हर रोज नया नया ट्विस्ट और टर्न लेकर आते हैं |
जैसा कि पिछले एपिसोड में आपने यह देखा था कि अनुपमा को बुरा सपना आता है जिसमें उसे यह दिखाई देता है कि समर की मौत हो जाती है जिसके बाद से वह बेचारी सेहमी सेहमी रहती है लेकिन अब इसमें इतना बड़ा ट्विस्ट आ चुका है जिससे आप दंग रह जाएंगे तो आइए आपको बताते हैं कि आगे आगे क्या क्या होने वाला है |

Anupama Spoiler:डांस एसोसिएशन से समर होगा बाहर
Anupama TV Show टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि समर को डांस एसोसिएशन से बाहर कर दिया जाता है जिससे समर काफी ज्यादा क्रोधित हो जाता है और अपना फोन पटक कर तोड़ डालता है जिससे सभी लोग हैरान हो जाते हैं और समर भी गुस्से से पागल हो जाता है तभी उसे वनराज शांत करवाने की कोशिश करता है लेकिन समर का गुस्सा नहीं सुनता है क्योंकि समर जानता है कि अब उसे कहीं भी जॉब नहीं मिलेगी और अब उसके साथ कोई काम नहीं करेगा |
शाह हॉउस में अनुपमा का प्रवेश
और इसके बाद दिखाया जाएगा किस्सा हाउस में अचानक अनुपमा (Anupama Spoiler)का प्रवेश होता है जिसके पास से सभी लोग यह सभी बातें छोड़ देते हैं और उसके बाद फिर से मालती देवी यानी कि गुरु मां को फोन आता है और गुरु मां फोन पर व्यस्त हो जाती है उसके बाद गुरु मां और डिंपल आपस में कुछ बातें करते हैं और इस माहौल को देखकर ऐसा फिर प्रतीत होता है कि सा हाउस में बड़ा संकट खड़ा होने वाला है और इसके आगे अधिक जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं |

टीवी सीरियल अनुपमा(Anupama) में आगे देखने को मिलेगा कि डिंपी सपना देख रही होगी कि अनुपमा ने उसे जोर से एक थप्पड़ मारा है जब वह फोन पर बात कर रही थी और तभी डिंपी की नींद खुल जाती है जब वह होश में आती है तो देखती है कि वह सपना देख रही होती है और फिर वह होश में आकर अच्छे तरीके से सारी चीजों के बारे में फैसला लेती है और इसके बारे में और अधिक जानने के लिए आप नीचे दिए गए सोशल मीडिया से कनेक्ट हो सकते हैं |
अनुपमा टीवी शो के बारे में हर एक अपडेट सबसे पहले पानी के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं –
या फिर इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं
देश दुनिया और आपकी काम की हर एक जरूरी खबर यहां पर उपलब्ध है अगर आप हर खबरों की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं और सरकारी योजनाओं और देश विदेश के हर एक प्रकरण से अपडेट रहना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन अवश्य का लें
Watt. Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Insta. | Click Here |
Anupama spoiler: मालती देवी डिंपी -समर मिलकर अनुपमा को उतरेंगे मौत के घाट जाने ट्विस्ट